ओडिशा में नवंबर से पीडीएस के तहत अतिरिक्त 5 किलो चावल मिलेगा
16-Oct-2025 12:05 PM

भुवनेश्वर: राज्य में चावल की अधिक उपलब्धता को देखते हुए ओडिशा सरकार नवंबर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत प्रति व्यक्ति चावल की मात्रा 5 किलो से बढ़ाकर 10 किलो करने पर विचार कर रही है।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने बताया कि विभाग इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मंजूरी के लिए भेजेगा। लाभार्थियों की शिकायत थी कि 5 किलो चावल प्रति माह उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
सरकार पहले ही अगस्त से अक्टूबर तक 11 जिलों की 27 लाख गरीब परिवारों को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अतिरिक्त 5 किलो चावल दे चुकी है। यह सुविधा केबीके क्षेत्र के आठ जिलों और बौध, कंधमाल तथा गजपति जिलों के लाभार्थियों को दी गई थी।
इस अतिरिक्त वितरण पर राज्य सरकार को 180 करोड़ रुपये का भार उठाना पड़ा। अब सरकार पूरे राज्य के राशन कार्ड धारकों को यह लाभ देने पर विचार कर रही है।
पात्रा ने यह भी बताया कि नवंबर से 15.67 लाख राशन कार्डधारकों को चावल आपूर्ति बंद कर दी जाएगी क्योंकि उन्होंने e-KYC पूरा नहीं किया है। राज्य के पास इस समय 12 लाख टन से अधिक चावल का भंडार है और केंद्र सरकार से इसे उठाने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।