News Capsule/न्यूज कैप्सूल: तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में रातभर हुई तेज बारिश
16-Oct-2025 11:23 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में रातभर हुई तेज बारिश
★ लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण प्रायद्वीप में लगातार बारिश हो रही है। इससे उत्तर-पूर्व मानसून की घोषणा जल्द होने की संभावना है।
★ बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में लगातार वर्षा दर्ज की गई। तिरुवनंतपुरम में घने बादल और रुक-रुक कर बारिश देखी गई।
★ मौसम विभाग के अनुसार, तिरुनेलवेली, तेनकासी, कन्याकुमारी, तूतीकोरिन और विरुधुनगर जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी केरल की पहाड़ी इलाकों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। चेन्नई और तमिलनाडु के पूर्वी तटीय हिस्सों में बारिश कुछ दिनों बाद पहुंच सकती है।