मार्च में खाद्य तेलों का आयात बढ़ने की संभावनाएं

05-Apr-2025 12:27 PM

मार्च में खाद्य तेलों का आयात बढ़ने की संभावनाएं 
★ मार्च में भारत के पाम तेल आयात में फरवरी की तुलना में 13.2% की वृद्धि हुई, जिससे यह 423,000 टन तक पहुंच गया। हालांकि, यह लगातार चौथे महीने सामान्य स्तर से कम रहा, जिसका मुख्य कारण पाम तेल की ऊंची कीमतें हैं, जिससे रिफाइनर सोया तेल की ओर रुख कर रहे हैं।
★ मार्च में सोया तेल के आयात में 24% की वृद्धि हुई, जो 352,000 टन तक पहुंच गया, जबकि सूरजमुखी तेल का आयात 15.5% घटकर 193,000 टन रह गया, जो छह महीनों में सबसे कम है।
★ कुल खाद्य तेल आयात मार्च में 9.3% बढ़कर 968,000 टन हो गया। विशेषज्ञों का मानना है कि पाम तेल की कीमतें जुलाई तक प्रतिस्पर्धी स्तर पर नहीं आ सकतीं, जिससे आयात में वृद्धि संभव।