मांग कमजोर रहने से गेहूं में स्थिरता

17-Jan-2024 07:25 PM

नई दिल्ली  । फ्लोर मिलों की मांग कमजोर रहने से दिल्ली गेहूं की कीमतों में स्थिरता रही। लारेंस रोड उत्तर प्रदेश व राजस्थान लाइन 2650/2700 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।

उत्तर प्रदेश की उत्पादक गेहूं मंडियों में फ्लोर मिलर्स व आटा  चक्की मिलों की डिमांड न होने से गेहूं में 10/20 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी-मंदी देखने को मिली। 

शाहजहांपुर भाव 2531 रुपए, हरदोई 2550 रुपए, एटा 2470 रुपए, बहजोई 2525 रुपए प्रति क्विंटल बिके। मध्य प्रदेश व राजस्थान उत्पादक गेहूं मंडियों में मिल क्वालिटी, लोकवान, सरस्वती, मालवराज गेहूं क्वालिटी में 50/60 रुपए प्रति क्विंटल की घट-बढ़ देखने को मिल रही है।

बिहार की मंडी बेगुसराय 2450/2500 रुपए व समस्तीपुर 2700 रुपए प्रति क्विंटल बिक। गेहूं में 10/30 रुपए की तेजी देखी गई। डीएफएम दिल्ली फ्लोर मिल व गंगा फ्लोर मिल गेहूं उत्पादक आटा, मैदा, सूजी व चोकर की कीमतों से स्थिरता रही।

उत्तर प्रदेश फ्लोर-मिलर्स व आटा चक्की मिलों में आटा, मैदा, सूजी व चोकर की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली। सरकार द्वारा गेहूं वितरण की घोषणा किए जाने व कम दामों में गेहूं व आटा दिये जाने से गेहूं व आटा, मैदा सूजी की कीमतों में स्थिरता रही।