केन्या – भारतीय सोयामील का नया उभरता बाजार

18-Mar-2025 12:19 PM

केन्या – भारतीय सोयामील का नया उभरता बाजार
★ अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान विभिन्न देशों को निर्यात:
★ दक्षिण कोरिया ने 6.14 लाख टन ऑयलमील (पिछले साल: 7.87 लाख टन), जिसमें 3.94 लाख टन रेपसीड मील, 1.66 लाख टन कैस्टरसीड मील और 54,156 टन सोयामील शामिल।
★ वियतनाम ने 2.21 लाख टन (पिछले साल: 3.94 लाख टन), जिसमें 1.87 लाख टन रेपसीड मील, 22,208 टन सोयामील, 11,283 टन डी-ऑयल राइस ब्रान और 3,003 टन ग्राउंडनट मील।
★ थाईलैंड ने 4.13 लाख टन (पिछले साल: 6.04 लाख टन), जिसमें 3.88 लाख टन रेपसीड मील, 15,879 टन सोयामील और 8,655 टन ग्राउंडनट मील।
★ बांग्लादेश ने 6.89 लाख टन (पिछले साल: 7.79 लाख टन), जिसमें 5.51 लाख टन रेपसीड मील और 1.38 लाख टन सोयामील।
★ केन्या ने पिछले 5 महीनों में 1.49 लाख टन सोयामील का आयात – भारतीय सोयामील के लिए नया उभरता बाजार।
★ यूरोप ने भारतीय सोयामील का 5.96 लाख टन आयात किया।