जीरा की कीमतों में 0.24% की मामूली बढ़ोत्तरी

17-Mar-2025 07:21 PM

जीरा की कीमतें 0.24% बढ़कर 20,830 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गईं, जिसे गुजरात में प्रतिकूल मौसम के कारण नई फसल की देरी से शुरुआत का समर्थन मिला। 

गुजरात और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बुवाई करीब एक महीने देर से शुरू हुई, जिससे शुरुआती आपूर्ति सीमित रही। हालांकि, मांग में सुस्ती और पर्याप्त भंडार के कारण कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं देखा गया।  

इस साल उत्पादन के पिछले साल के बराबर रहने का अनुमान है, क्योंकि फसल की स्थिति बेहतर है और बुवाई का स्तर अच्छा रहा है।

भारत का जीरा उत्पादन 2023-24 में 11.87 लाख हेक्टेयर में 8.6 लाख टन तक पहुंच गया, जो पिछले साल के 9.37 लाख हेक्टेयर में 5.77 लाख टन के मुकाबले काफी अधिक है।  

मध्य पूर्व में जारी तनाव ने विशेष रूप से यूरोप और अन्य त्योहारों की तैयारी कर रहे क्षेत्रों से निर्यात मांग को बढ़ावा दिया है।

अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान जीरा का निर्यात 70.72% बढ़कर 1,65,084 टन हो गया, जो 2023 की इसी अवधि में 96,701 टन था। दिसंबर में ही निर्यात में 56.45% की मासिक वृद्धि दर्ज की गई।