इंडोनेशिया द्वारा भारत से 10 लाख टन चावल आयात की योजना

21-Nov-2024 02:51 PM

इंडोनेशिया द्वारा भारत से 10 लाख टन चावल आयात की योजना
★ इंडोनेशियाई सरकार ने इस साल भारत से 10 लाख टन चावल आयात करने की योजना बनाई।
★ यह निर्णय इंडोनेशिया और भारत के बीच 18 नवंबर 2024 को ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में हुए G20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक के बाद लिया गया।
★ व्यापार मंत्री बुदी सन्तोसो ने बताया कि यह आयात इंडोनेशिया के इस साल के 36 लाख टन चावल आयात कोटा का हिस्सा है।
★ पहले इस कोटा को 20 लाख टन था।
★ विदेशों से अब भारीतय चावल के आयात मांग में लगातार हो रही है बढ़ोतरी जिससे भविष्य में कीमतों को मिल सकता हैं समर्थन।