हल्दी की कीमतों में तेजी
05-Apr-2025 12:20 PM

हल्दी की कीमतों में तेजी
★ कम पैदावार और मजबूत निर्यात मांग के चलते हल्दी में और बढ़ोत्तरी संभव।
★ नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर पिछले कुछ दिनों से ऊपरी सर्किट छू रही हल्दी की कीमतों में तेजी का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि उत्पादन में संभावित गिरावट और बाजार में कम आवक के कारण कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।
★ बीते कुछ दिनों में घरेलू और निर्यात मांग मजबूत रहने के कारण हल्दी की कीमतें ऊपरी सर्किट पर पहुंच गई थीं। कम आवक और बढ़ती मांग ने इस तेजी को और बल दिया है।