ब्राजील में मक्का का उत्पादन घटने का उस्डा पोस्ट का अनुमान
09-Nov-2023 11:16 AM

ब्रासीलिया । दक्षिण अमरीका महाद्वीप में अवस्थित देश- ब्राजील में प्रथम सीजन के मक्के की बिजाई पहले ही आरंभ हो चुकी है जबकि दूसरे (सफरीन्हा), सीजन तथा तीसरे (स्पेशल) सीजन की बिजाई अगले वर्ष होगी।
उस्डा पोस्ट के अनुसार ऊंचे उत्पादन खर्च एवं कमजोर बाजार भाव के कारण मक्का उत्पादकों को इस वर्ष उम्मीद से कम आमदनी प्राप्त हुई है इसलिए इसके बिजाई क्षेत्र में कटौती कर सकते हैं।
इसके अलावा ब्राजील पर इस बार अल नीनो मौसम चक्र का गंभीर खतरा भी मंडरा रहा है जिससे वहां मक्का के उत्पादन में गिरावट आने की संभावना है।
उस्डा पोस्ट के मुताबिक 2022-23 के पूरे मार्केटिंग सीजन के दौरान ब्राजील में 1350 लाख टन मक्का का उत्पादन हुआ जो 2023-24 के सीजन में घटकर 1300 लाख टन पर या इससे नीचे आ सकता है।
अल नीनो मौसम चक्र से ब्राजील के दक्षिणी भाग में गेहूं की फसल को भी क्षति पहुंचने की आशंका है। गेहूं का उत्पादन 2022-23 की तुलना में 2023-24 सीजन के दौरान 7 प्रतिशत घटकर 102 लाख टन पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है।
उधर चावल के दाम में बढ़ोत्तरी का माहौल बनने लगा है जबकि इसके लागत खर्च में कमी आने लगी है। इससे किसानों के लिए धान की खेती करना सुगम एवं आकर्षक साबित हो सकता है।
उस्डा पोस्ट ने ब्राजील में धान का उत्पादन क्षेत्र 2022-23 के मुकाबले 2 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 के सीजन में 15 लाख हेक्टेयर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील गेहूं एवं चावल का महत्वपूर्ण उत्पादन देश नहीं है लेकिन मक्का का उत्पादन में तीसरे एवं निर्यात में दूसरे नम्बर पर है। वहां अक्सर गेहूं का भारी आयात किया जाता है।