ब्राजील की मुद्रा के मजबूत होने से चीनी के वैश्विक बाजार मूल्य में सुधार

23-Jan-2025 01:44 PM

न्यूयार्क । दुनिया में चीनी के सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश ब्राजील में मुद्रा रियाल के मजबूत होने से चीनी का वैश्विक वायदा मूल्य कुछ सुधर गया।

पिछले दिन मार्च अनुबंध के लिए न्यूयार्क एक्सचेंज में कच्ची चीनी का वायदा भाव मूल्य 11.20 डॉलर प्रति टन या 2.40 प्रतिशत बढ़ गया। 

अमरीकी डॉलर की तुलना में ब्राजीलियन रियाल की विनिमय दर मजबूत होकर पिछले डेढ़ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई जिससे ब्राजील की चीनी की खरीद के प्रति विदेशी आयातकों की दिलचस्पी घटने की संभावना है।

उसे देखते हुए एक्सचेंज में निवेशकों को शार्ट कवरिंग का प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे पूर्व भी चीनी के वायदा मूल्य में न्यूयार्क एक्सचेंज में 2.42 प्रतिशत तथा लंदन एक्सचेंज में 2.55 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। भारतीय निर्यातकों के लिए यह अच्छी सूचना है। 

भारत सरकार ने 10 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति प्रदान की है। जिस दिन उसकी घोषणा हुई उस दिन चीनी का वायदा भाव कमजोर पड़ गया था लेकिन बाद में यह मजबूत होने लगा।

केन्द्र सरकार ने स्वदेशी इकाइयों को 30 सितम्बर 2025 तक इस 10 लाख टन चीनी का निर्यात करने की स्वीकृति दी है इसलिए निर्यातक सही समय का इंतजार कर सकते हैं।

यह समय इसलिए भी उपयुक्त है क्योंकि ब्राजील में चीनी के उत्पादन का सीजन औपचारिक तौर पर समाप्त हो चुका है और नया मार्केटिंग सीजन अप्रैल 2025 में आरंभ होगा।

इस बीच भारतीय मिलर्स को सफेद-रिफाइंड चीनी के साथ-साथ कच्ची चीनी (रॉ शुगर) का निर्यात शिपमेंट करने का अच्छा अवसर मिल सकता है। 

भारत गन्ना की क्रशिंग एवं चीनी के उत्पादन की प्रक्रिया अभी जारी है और कमोबेश मार्च-अप्रैल तक बरकरार रह सकती है।

उधर थाईलैंड में भी चीनी का उत्पादन आरंभ हो गया है जिससे एशियाई बाजारों में भारत को थाईलैंड की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।

यदि वैश्विक बाजार भाव मजबूत बना रहा तो चीनी के निर्यात में विशेष कठिनाई नहीं होगी। भारतीय मिलर्स एवं निर्यातकों ने विदेशी खरीदारों के साथ अनुबंध के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है।