ब्राजील के कई भागों में अच्छी बारिश होने से सोयाबीन की फसल को फायदा

15-Jan-2025 10:43 AM

सोरिसो । लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील के उत्तरी एवं मध्य पूर्वी भाग में पिछले सप्ताह हुई अच्छी बारिश से सोयाबीन की फसल को काफी फायदा हुआ।

देश के सबसे प्रमुख कृषि उत्पादक राज्य- माटो ग्रोसो के साथ-साथ गोईआस  तथा टोकानटिंस जैसे प्रांतों में भी भारी वर्षा हुई जिसकी सख्त जरूरत महसूस की जा रही थी।

वर्षा की इससे भी ज्यादा आवश्यकता देश के सुदूर दक्षिणी भाग में है लेकिन वहां सूखे का संकट बना हुआ है। गत सप्ताह दक्षिणी ब्राजील में वर्षा नहीं या नगण्य हुई जिससे सोयाबीन की फसल पर खतरा बढ़ गया है।

इसे देखते हुए एक अग्रणी विश्लेषक ने ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 10 लाख टन घटाकर अब 17 करोड़ टन निर्धारित किया है।

चालू सप्ताह के दौरान भी दक्षिणी भाग की तुलना में उत्तरी राज्यों में ही अधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

चालू सप्ताह के अंत तक या अगले सप्ताह के दौरान दक्षिणी ब्राजील में वर्षा होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे पराना, माटो ग्रोसो डो सूल तथा साओ पाउलो जैसे प्रांतों में फसल को राहत मिल सकती है लेकिन तीसरे सबसे प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्य-रियो ग्रैंड डो सूल में सूखे का संकट बरकरार रहने की आशंका है। 

ब्राजील में सोयाबीन की अगैती बिजाई वाली नई फसल की छिटपुट कटाई-तैयारी आरंभ हो गई है। चालू वर्ष में गत सप्ताह तक 0.2 प्रतिशत क्षेत्र में फसल की कटाई हुई जो पिछले साल की कटाई 2.3 प्रतिशत तथा सामान्य औसत कटाई 1.5 प्रतिशत से कम है।

फसल की अधिकांश कटाई सिंचित क्षेत्रों में हुई है। यदि बारिश नहीं हुई तो वर्षा पर आश्रित क्षेत्रों में भी अगले 5-7 दिनों में फसल की कटाई-तैयारी आरंभ हो सकती है लेकिन इसकी रफ्तार फरवरी में ही जोर पकड़ सकेगी। 

इस बार ब्राजील में सोयाबीन की बिजाई लेट हुई थी इसलिए फसल की कटाई भी देर से शुरू हो रही है। वैसे कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने तथा पर्याप्त धूप नहीं मिलने से सोयाबीन की औसत उपज दर प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।