अवाक कमजोर पड़ने व डिमांड निकलने से सरसो के भावो में तेजी देखने को मिली।
09-May-2025 07:09 PM

अवाक कमजोर पड़ने व डिमांड निकलने से सरसो के भावो में तेजी देखने को मिली।
दिल्ली के लारेंस रोड पर सरसों के भाव में 50 रुपए की तेजी के बाद अब कीमत 6250 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।
राजस्थान, जयपुर मंडी मे आज 75 रुपए तेजी देखने को मिली।इस तेजी के साथ भाव-6350 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए।भरतपुर मंडी में 115 रुपए बढ़ोतरी देखी गई।भाव-6130 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिले।
उत्तर प्रदेश की सरसों सलोनी प्लांट में 100 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली।भाव शमसाबाद-7150 रुपए ,दिग्नेर-7150 रूपए,अलवर-7100 रुपए,कोटा-7050 रूपए,मुरैना-7125 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।
मध्य-प्रदेश की मुरैना मंडी में सरसों के भाव में 150 रुपए की तेजी के बाद अब कीमत 6100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।
हरियाणा चरखी दादरी मंडी में 120 रूपए की बढ़त देखने को मिली। भाव-6270 रुपए प्रति क्विंटल देखे गए।
देश की विभिन मंडियों में सरसो की आवक-3.75 लाख बोरी हुई।
सरसों की बढ़ती कीमतों में मुनाफा-वसूली करते रहना चाहिए।
सरसों के भावों तेजी की उम्मीद जारी।