अंतर्राष्ट्रीय गेहूं बाजार
24-Apr-2025 08:19 AM

अंतर्राष्ट्रीय गेहूं बाजार
आने वाले कुछ दिनों में अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में वर्षा (precipitation) की संभावना जताई जा रही है, जिसमें रॉकी पर्वत से लेकर एपलाचियन पर्वत तक के क्षेत्रों में कम से कम एक इंच बारिश होने की उम्मीद है। पूर्वी कंसास (KS), ओक्लाहोमा (OK), और पश्चिमी मिसौरी (MO) में भारी वर्षा की संभावना है।
गुरुवार सुबह जारी होने वाली निर्यात बिक्री (Export Sales) रिपोर्ट में व्यापार विश्लेषकों को उम्मीद है कि 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में पुरानी फसल (old crop) की गेहूं (wheat) बिक्री शुद्ध कटौती (net reductions) के 150,000 मीट्रिक टन से लेकर शुद्ध बिक्री (net sales) के 200,000 मीट्रिक टन तक हो सकती है।
नई फसल (new crop) की गेहूं बिक्री की संभावना 100,000 से 300,000 मीट्रिक टन के बीच जताई गई है।
वहीं, रात भर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई मिलों ने अमेरिका से 50,000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।