अरंडी का उत्पादन घटने से अरंडी तेल निर्यात होगा प्रभावित होने की उम्मीद
21-May-2025 09:10 AM

अरंडी का उत्पादन घटने से अरंडी तेल निर्यात होगा प्रभावित होने की उम्मीद
★ SEA के प्रेसिडेंट ने कल सरकार को पत्र लिख जानकारी दी कि इस वर्ष अरंडी उत्पादन 15.6 लाख टन पहुंच सकता है। जो गत वर्ष 19.6 लाख टन था एरिया घटने व मौसम का साथ न मिलने से उत्पादन घटा जिसका असर निर्यात पर पड़ सकता है।
★ अरंडी तेल निर्यात मामले में भारत की हिस्सेदारी विश्व में 90%।
★ निर्यात के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग की गयी।
★ घटते उत्पादन से भविष्य में अरंडी व अरंडी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद।