दैनिक समीक्षा-सूखे मेवा

13-Sep-2023 02:00 PM

सूखे मेवा में तेजी की संभावना
मुम्बई । व्यापारियों का कहना है कि आगामी दिनों में त्यौहारी मांग बढ़ने के पश्चात सूखा मेवा बाजार में तेजी का दौर शुरू हो जाएगा। जोकि दीपावली तक बना रहेगा। उल्लेखनीय है कि अगस्त में बादाम आयात घटने के कारण आज बादामगिरी के भाव 10 रुपए प्रति किलो तेजी के साथ बोले गए। चालू सप्ताह के दौरान काजू के भाव भी 10/20 रुपए मजबूती के साथ बोले गए।

इसके अलावा आयात प्रभावित होने के कारण पिस्ता के दाम भी 25/50 रुपए प्रति किलो तक बढ़ाकर बोले जाने लगे है। मखाना के भाव भी 20/25 रुपए बढ़ गए हैं। किशमिश के दाम पूर्व स्तर पर मजबूत रहे लेकिन धारणा तेजी की है। जल्द ही किशमिश की कीमतों में भी 10/20 रुपए प्रति किलो तेजी आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।