दैनिक समीक्षा - कालीमिर्च
07-Sep-2023 02:13 PM
कालीमिर्च में मंदे की संभावना नहीं
नई दिल्ली। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में कालीमिर्च में मांग का अभाव बना रहने के कारण व्यापार कम हो रहा है। जिस कारण से माल भी मंदे के साथ बोले जा रहे है। लेकिन आगामी दिनों में मांग निकलने के साथ ही कीमतों में भी तेजी आने की संभावना है।
क्योंकि प्रतिकूल मौसम के चलते जनवरी माह में आने वाली फसल गत वर्ष की तुलना में कमजोर मानी जा रही है साथ ही आयातित माल पर सख्ती होने के कारण आयात भी घट रहा है। जिस कारण से कालीमिर्च के भावों में मंदे की संभावना नहीं है।
वर्तमान में कोचीन बाजार में कालीमिर्च का क्वालिटीनुसार भाव 640/680 रुपए चल रहा है जबकि चिकमगलूर में भाव 650 रुपए बोला जा रहा है।