सीमित कारोबार के बावजूद कनाडा में हरी मसूर का भाव ऊंचे स्तर पर बरकरार

04-Jan-2024 06:28 PM

रेगिना । क्रिसमस एवं नववर्ष के अवकाश के बाद पश्चिमी कनाडा में मसूर का कारोबार तो आरंभ हो गया लेकिन इसकी गति अब भी अपेक्षाकृत धीमी चल रही है।

इसके बावजूद मोटी हरी मसूर का भाव बढ़कर 72-74 सेंट प्रति पौंड के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया जबकि छोटी हरी मसूर का दाम भी 70 सेंट प्रति पौंड के आसपास चल रहा है लेकिन लाल मसूर का मूल्य 36-38 सेंट प्रतिपौंड के बीच ही अटका हुआ है।

समझा जाता है कि मोटी हरी मसूर का स्टॉक सीमित है और उत्पादक काफी सोच-समझकर इसकी बिक्री कर रहे हैं।

कनाडा में मसूर की अगली फसल के लिए बिजाई की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होकर जून तक चलेगी और इसकी कटाई-तैयारी अगस्त- सितम्बर में आरंभ होगी लेकिन उसकी खरीद बिक्री के अग्रिम अनुबंध होने लगा है।

इसके तहत मोटी हरी मसूर का भाव 50 सेंट प्रति पौंड तथा छोटी हरी मसूर का दाम 47 सेंट प्रति पोंड बताया जा रहा है जबकि लाल मसूर की कीमत महज 30 सेंट प्रति पौंड के आसपास चल रही है। लाल मसूर का भाव चालू सप्ताह दौरान कुछ नरम पड़ा है।

कुछ खरीदार लाल मसूर की अगली नई फसल की खरीद के लिए अनुबंध का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल लाल मसूर की तुलना में मोटी हरी मसूर का भाव लगभग दोगुना ऊंचा चल रहा है और इस रिकॉर्ड मूल्य स्तर पर इसका निर्यात प्रभावित होने लगा है इसलिए निर्यातक इसकी खरीद में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 

हाल के वर्षों में कनाडा में हरी मसूर के उत्पादन में काफी गिरावट आई है और इसका पिछला बकाया स्टॉक भी सीमित रहा है जिसमें इससे दाम में तेजी-मजबूती काफी बढ़ गई है।

ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे देशों में मुख्यत: लाल मसूर का ही उत्पादन होता है और इसका दाम भी प्रतिस्पर्धी स्तर पर रहता है। कजाकिस्तान भी लाल मसूर का एक महत्वपूर्ण उत्पादक एवं निर्यातक देश बनता जा रहा है।

तुर्की में कनाडाई मसूर के निर्यात की भागीदारी कम होती जा रही है और भारत में भी आस्ट्रेलियाई मसूर का आयात तेजी से बढ़ता जा रहा है।