रूस में शानदार उत्पादन होने से गेहूं के वैश्विक बाजार भाव पर दबाव

16-Sep-2023 12:00 PM

मास्को । काला सागर क्षेत्र में अवस्थित देश- रूस में पिछले साल की भांति चालू वर्ष के दौरान भी गेहूं का शानदार उत्पादन होने की उम्मीद है जबकि इसका विशाल पिछला बकाया स्टॉक भी उपलब्ध है।

इसके फलस्वरूप वहां से इस बार गेहूं का निर्यात बढ़कर एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। एक अग्रणी विश्लेषक के अनुसार गेहूं के वैश्विक निर्यात बाजार में रूस को चुनौती देने वाले बहुत कम देश हैं।

रूस के गेहूं सबसे सस्ता होता है इसलिए अनेक देश इसकी खरीद में भारी दिलचस्पी दिखाते हैं। रूस में शानदार उत्पादन की उम्मीद से गेहूं के वैश्विक बाजार मूल्य पर जबरदस्त दबाव पड़ रहा है और यह यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के समय प्रचलित मूल्य की तुलना में घटकर करीब आधा रह गया है।

उल्लेखनीय है कि रूस दुनिया में गेहूं का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। यूक्रेन से खाद्यान्न के निर्यात में बाधा पड़ने के कारण रूसी गेहूं निर्यातकों को इस बार विशेष फायदा हो रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया, अर्जेन्टीना एवं कनाडा में भी गेहूं का उत्पादन घटने की संभावना है।

समीक्षकों का कहना है कि 2023-24 के मार्केटिंग सीजन में गेहूं के वैश्विक निर्यात बाजार पर रूस का वर्चस्व बरकरार रहेगा और वहां से 460-480 लाख टन के बीच गेहूं का शिपमेंट हो सकता है।

इससे रूस के किसानों की आमदनी एवं सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। रूस के अधिकारी अनौपचारिक तौर से गेहूं के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए निर्यातकों पर दबाव बढ़ाया जा रहा है। मिस्र ने हाल ही में रूस से विशाल मात्रा में गेहूं का आयात अनुबंध किया है।