मगज तरबूज में गिरावट मगर अधिक मंदा नहीं

17-Jan-2024 06:55 PM

नई दिल्ली  । वर्तमान में मगज तरबूज में कमजोर मांग के कारण गिरावट बनी हुई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि हाजिर में माल का स्टॉक कम रह जाने के कारण आगामी दिनों में मांग निकलने के साथ ही कीमतों में सुधार होगा।

कमजोर लिवाली के चलते चालू माह में अभी तक 40/50 रुपए प्रति किलो का मंदा दर्ज किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि चालू माह के शुरू में जोधपुर में मगज-तरबूज 7 स्टार सूडान का भाव 730 रुपए एवं 5 स्टार देसी का भाव 715 रुपए चल रहा था

जोकि वर्तमान में क्रमश: 690 रुपए एवं 670 रुपए बोला जा रहा है। इसी समयावधि में दिल्ली बाजार में भाव 50/60 रुपए प्रति किलो तक घट गए है। वर्तमान में दिल्ली बाजार में भाव 710 रुपए पर आ गया है।