जीरा में तेजी की संभावना नहीं

12-Apr-2024 07:23 PM

नई दिल्ली । जानकार सूत्रों का कहना है कि हाल-फिलहाल जीरा की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है। हालांकि चालू सीजन के दौरान देश में जीरा का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में अधिक माना जा रहा है लेकिन अधिक उत्पादन के बावजूद मंडियों में आंकड़े नहीं बढ़ रही है।

व्यापारियों का कहना है कि भाव घटने के कारण उत्पादकों ने जीरा रोक लिया है जिस कारण से आगामी दिनों में मंडियों में जीरे की सप्लाई बराबर बनी जाएगी। जोकि अभी कीमतों को अधिक बढ़ने नहीं देगी।

वायदा बाजार में आज अप्रैल का जीरा 790 रुपए एवं मई का 530 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है। चालू सीजन के दौरान जीरा उत्पादन एक करोड़ बोरी के आसपास दोनों के संचार है।