जीरा की कीमतों में तेजी

17-Jan-2024 06:53 PM

नई दिल्ली । आज भी जीरा की कीमतों में तेजी रही। हालांकि हाजिर का व्यापार कम रहा लेकिन सट्टेबाजी के चलते वायदा बाजार में भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि वायदा कारोबारी जनवरी माह की मिती ऊंचे भावों पर काटने के लिए कीमतों को बढ़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चालू माह के शुरू में वायदा में जनवरी माह का जीरा 28400 रुपए खुला था जोकि आज बढ़कर 33590 रुपए पर बंद किया है।

जबकि मार्च का जीरा 325 रुपए मंदे भावों पर बंद हुआ है। वायदा के तेज समाचारों के कारण ऊंझा मंडी में आज जीरा 400/500 रुपए तेज रहा चालू सप्ताह में हाजिर में भाव 1000/1200 रुपए तक बढ़ गए है।

मगर सूत्रों का मानना है कि बाजार में यह तेजी अस्थाई है। आगामी दिनों में अन्य मालों की आवक बढ़ने पर कीमतों में गिरावट संभव है क्योंकि इस वर्ष देश में जीरा का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में अधिक होने जा रहा है।

आवक में विलम्ब होने के कारण इस वर्ष गुजरात की मंडियों में नए जीरे की आवक फरवरी माह में शुरू होगी। आमतौर पर आवक जनवरी माह में शुरू हो जाती थी।