चीन में सोयाबीन एवं मक्का के आयात अनुमान में बढ़ोत्तरी
13-Sep-2023 08:10 AM
बीजिंग । चीन की फसल परिदृश्य समिति ने कृषि उत्पाद आपूर्ति एवं मांग के अपने नवीनतम मासिक विवरण में 2022-23 सीजन के लिए मक्का एवं सोयाबीन के आयात का अनुमान बढ़ा दिया है।
इसी तरह 2023-24 के मार्केटिंग सीजन हेतु सोयाबीन के आयात अनुमान में बढ़ोत्तरी कर दी है। समिति ने सोयाबीन का घरेलू उत्पादन 2022-23 में 202.90 लाख टन तथा 2023-24 सीजन में 214.60 लाख टन होने की संभावना व्यक्त की है जो पिछले माह के अनुमान के बराबर ही है।
लेकिन उसने सोयाबीन के आयात का अनुमान 2022-23 सीजन के लिए अगस्त के 952 लाख टन से बढ़ाकर 998.60 लाख टन तथा 2023-24 सीजन के लिए 942.20 लाख टन से बढ़ाकर 972.50 लाख टन निर्धारित किया है।
समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि पशु आहार एवं पॉल्ट्री फीड निर्माण में प्रोटीन युक्त कच्चे माल (सोयामील) की मांग एवं खपत में होने वाली भारी बढ़ोत्तरी को देखते हुए सोयाबीन के आयात का अनुमान बढ़ाया गया है।
व्यापार विश्लेषकों के अनुसार अमरीका में नई फसल की प्रगति के महत्वपूर्ण महीनों के दौरान तापमान काफी ऊंचा रहने से सोयाबीन की फसल पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और इसका भाव अपेक्षाकृत ऊंचे स्तर पर बरकरार है।
इसके बावजूद चीन में आयात का अनुमान बढ़ाए जाने से स्पष्ट संकेत मिलता है कि वहां सोयाबीन एवं इसके उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इतना ही नहीं बल्कि अमरीकी डॉलर की तुलना में चाइनीज युआन (मुद्रा) की विनिमय दर में कुछ गिरावट आने से चीन में सोयाबीन का आयात खर्च भी बढ़ जाएगा।
समिति ने चीन में सोयाबीन की घरेलू खपत 2022-23 के सीजन में 1150.70 लाख टन तथा 2023-24 के सीजन में 1169.20 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जो अगस्त के अनुमान क्रमश: 1128.70 लाख टन तथा 1141.40 लाख टन से अधिक है।