बिकवाली के दबाव से मूंग में लिवाल सुस्त
12-Sep-2023 01:39 PM
नयी दिल्ली । राजस्थान की उत्पादक मंडियों में नयी मूंग की आवक का दबाव बढ़ने व लिवाली सुस्त पड़ने से मूंग की कीमतों में आज नरमी का रुख रहा।
मूंग दाल में उठाव कमजोर पड़ने से मूंग में दाल मिलर्स की लिवाली शांत रही जिस कारण दिल्ली मूंग की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गयी और इस नरमी के साथ भाव 8800 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।
मांग सिमित बनी रहने से राजस्थान की मंडियों में आज मूंग की कीमतों में ज्यादा घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव जोधपुर 7600/8600 रुपए सुमेरपुर 7000/8500 रुपए केकड़ी 7200/8400 रुपए व किशनगढ़ 7300/8200 रुपए प्रति क्विंटल पर रुके रहे।
इसी प्रकार गुलबर्गा मूंग में भी कोई तेजी मंदी नहीं देखी गयी और भाव 8500/10500 रुपए प्रति क्विंटल स्थिर रही। लिवाली कमजोर पड़ने से जलगांव मूंग में आज 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव 9800/11700 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।