भयंकर सूखा पड़ने से कनाडा के कृषि उत्पादन में जबरदस्त गिरावट
06-Sep-2023 12:34 PM
विनीपेग । पश्चिमी कनाडा के प्रेयरीज क्षेत्र में इस बार मौसम बहुत गर्म एवं शुष्क रहने से गेहूं, जौ, जई, कैनोला, मसूर तथा मटर के उत्पादन में जोरदार गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन दूसरी ओर मक्का एवं सोयाबीन की पैदावार कुछ बढ़ने के आसार हैं क्योंकि इसकी अधिकांश खेती पूर्वी कनाडा में होती है जहां बिजाई सीजन के आरंभ से ही वर्षा सामान्य औसत से अधिक होती रही।
व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक भयंकर सूखे की वजह से प्रेयरीज क्षेत्र के प्रांतों- सस्कैचवान, अल्बर्टा तथा मनिटोबा में सहित एवं बसंतकालीन फसलों की उपज दर में भारी गिरावट आ गई।
दिलचस्प तथ्य यह है कि जई एवं मसूर को छोड़कर अन्य प्रमुख फसलों के बिजाई क्षेत्र में इस बार बढ़ोत्तरी हुई थी और शुरूआती दौर में इसका उत्पादन बेहतर होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन जब लम्बे समय तक बारिश नहीं हुई और तापमान ऊंचा रहा तब इसकी पैदावार में गिरावट की आशंका बढ़ने लगी।
सरकारी एजेंसी-स्टैट्स कैन की अगस्त रिपोर्ट में उत्पादन का जो अनुमानित आंकड़ा दिया गया है वह काफी हद तक निराशाजनक है जबकि मध्य सितम्बर में उसकी एक विशेष रिपोर्ट आने वाली है।
उद्योग-व्यापार क्षेत्र के विश्लेषकों का मानना है कि उसमें कुछ फसलों का उत्पादन आंकड़ा और भी छोटा हो सकता है क्योंकि यह अगस्त के सर्वे पर आधारित होगा जब कनाडा में वर्षा की कमी एवं गर्मी काफी बढ़ गई थी।
उल्लेखनीय है कि आमतौर पर कनाडा मसूर, मटर एवं कैनोला का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश माना जाता है मगर इस बार वहां उत्पादन घटकर काफी कम रह जाएगा जिससे इसके निर्यात में काफी गिरावट आ सकती है। वहां सभी फसलों की कटाई-तैयारी अभी जारी है।