अधिक बिजाई के बावजूद जीरा मजबूत
20-Nov-2023 07:17 PM
नई दिल्ली। हालांकि प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात एवं राजस्थान में इस वर्ष जीरे की बिजाई का क्षेत्रफल बढ़ने के समाचार है लेकिन हाजिर में माल की कमी होने के कारण वायदा एवं हाजिर बाजार में जीरा के भाव तेजी के साथ बोले गए।
सूत्रों का कहना है कि नई फसल लगभग 3 माह पश्चात आएगी। जबकि उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर वर्तमान में स्टॉक 7/8 लाख बोरी होने के समाचार है जोकि नई फसल आने तक पर्याप्त नहीं है।
अतः अभी जीरा की कीमतें मजबूती बनी रहेगी। वायदा बाजार में आज जीरा दिसम्बर का भाव 2580 रुपए एवं जनवरी का 2550 रुपए तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर हाजिर भाव 1000/1200 रुपए प्रति क्विंटल तेजी के साथ बोले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात में 20 नवम्बर तक जीरा की बिजाई गत वर्ष के 77037 हेक्टेयर के मुकाबले 88696 हेक्टेयर पर हो गई है।