अमरीका एवं ऑस्ट्रेलिया में मसूर के उत्पादन अनुमान में बढ़ोत्तरी
13-Sep-2023 09:16 AM
कैनबरा । अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) ने वर्ष 2023 की नई फसल के लिए मसूर का उत्पादन अनुमान 4 प्रतिशत बढ़ाकर 2.59 लाख टन निर्धारित किया है।
उस्डा के मुताबिक मसूर के बिजाई क्षेत्र में कुछ इजाफा हुआ था और इसकी औसत उपज दर भी बेहतर देखी जा रही है। अमरीका के सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य- मोन्टाना में 3 सितम्बर 2023 तक 91 प्रतिशत क्षेत्र में मसूर की फसल काटी जा चुकी थी।
मसूर की औसत उपज दर चालू सीजन में सुधरकर 1124 पौंड प्रति एकड़ पर पहुंचने का अनुमान है जो गत वर्ष की तुलना में 212 पौंड ज्यादा है। भारत सरकार ने अमरीकी मसूर के आयात पर लगे सीमा शुल्क को समाप्त कर दिया है।
जहां तक ऑस्ट्रेलिया का सवाल है तो उसकी संघीय एजेंसी- अबारेस ने अपनी नई तिमाही रिपोर्ट में 2023-24 सीजन के लिए मसूर का घरेलू उत्पादन अनुमान बढ़ाकर 12.28 लाख टन निर्धारित किया है जो जून की आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार से 35 प्रतिशत अधिक मगर 2022-23 सीजन के रिकॉर्ड उत्पादन 16.90 लाख टन से 27 प्रतिशत कम है।
उल्लेखनीय है कि अबारेस ने पहले 2022-23 के सीजन में 14 लाख टन मसूर के उत्पादन का अनुमान लगाया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 16.90 लाख टन नियत कर दिया।
एक अग्रणी समीक्षक के अनुसार चालू वर्ष के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मसूर का बिजाई क्षेत्र 6.45 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया जबकि इसकी औसत उपज दर 2 टन प्रति हेक्टेयर के करीब रहने की संभावना है। इसके आधार पर मसूर का कुल उत्पादन 13 लाख टन के आसपास बैठता है।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया से नवम्बर 2022 से जुलाई 2023 के दौरान 14.59 लाख टन मसूर का निर्यात हुआ जिसका अधिकांश (46.2 प्रतिशत) भाग या 6.74 लाख टन का आयात अकेले भारत ने किया।
जुलाई 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 61,667 टन मसूर का आयात किया और वह इसका सबसे बड़ा खरीदार बना रहा। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात ने 26,769 टन, बांग्ला देश ने 17,018 टन तथा श्रीलंका ने 16,754 टन का आयात किया।
डीसीटी पर अक्टूबर-नवम्बर शिपमेंट के लिए निप्पर मसूर का निर्यात ऑफर मूल्य मौजूदा स्टॉक के लिए 1100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर प्रति टन तथा नवम्बर-दिसम्बर 2023 की डिलीवरी के लिए अगली नई फसल का निर्यात ऑफर मूल्य 1140-1150 डॉलर प्रति टन चल रहा है जबकि डीसीटी पर इसका बिड 1050-1080 डॉलर प्रति टन के बीच ही है। इसके फलस्वरूप पिछले कुछ दिनों से वहां इसका नगण्य कारोबार हो रहा है।