साप्ताहिक समीक्षा-तुवर
19-Jul-2025 09:29 PM

सिमित मांग के चलते तुवर की कीमतों में घट बढ़ जारी
मुम्बई। चालू सप्ताह के दौरान तुवर (अरहर) की कीमतों में घट-बढ़ का रुख देखने को मिला। बाजार में मांग सीमित बनी रही और तुवर दाल में ग्राहकी सुस्त रहने से दाल मिलर्स की लिवाली भी कमजोर रही। इससे तुवर की कीमतों पर दबाव बना रहा। देशभर में तुवर की बुवाई में इस वर्ष अब तक 1.76 लाख हेक्टेयर की गिरावट दर्ज की गई है। कर्नाटक में सबसे ज्यादा 2 लाख हेक्टेयर, गुजरात में 0.42 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 0.09 लाख हेक्टेयर और आंध्र प्रदेश में 0.19 लाख हेक्टेयर की कमी देखी गई। वित्त वर्ष 2025–26 की अप्रैल-जून तिमाही में तुवर का अनुमानित आयात 2,35,368 मीट्रिक टन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,07,076 मीट्रिक टन था। यानी 28,291 टन की वृद्धि हुई। जहां अप्रैल और मई में तेज़ आयात हुआ, वहीं जून में आयात पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम रहा। म्यांमार में बीते सीजन में अच्छा उत्पादन हुआ है और वहां के व्यापारी अगस्त से पहले अधिक से अधिक निर्यात करने की कोशिश कर रहे हैं। अफ्रीका में इस वर्ष 10 लाख टन तक उत्पादन होने की उम्मीद है। कटाई अगले महीने शुरू होगी और फसल अगस्त के अंत से भारत पहुंचने लगेगी। वर्तमान में तुवर बाजार दबाव में है, लेकिन बुवाई में गिरावट, जून में कम आयात और आगामी महीनों में संभावित सीमित आपूर्ति को देखते हुए भविष्य में तुवर की कीमतों में फिर से मजबूती देखने को मिल सकती है। आयातकों की बिकवाली कमजोर पड़ने व मांग बढ़ने से चेन्नई में तुवर लेमन की कीमत इस सप्ताह 75 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और इस सुधार के साथ भाव सप्ताहंत में 6275 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। जबकि मुंबई अफ्रीकन तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी देखी गयी और भाव सप्ताहंत में मोज़ाम्बिक सफ़ेद 5800/5850 रुपए गजरी 5600/5650 रुपए मटवारा 5600 रुपए मलावी 5500 रुपए व सूडान 6300 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
बर्मा
निर्यातकों की बिकवाली बनी रहने व लिवाली शांत बनी रहने से बर्मा तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 10 डॉलर प्रति टन की घट बढ़ देखी गयी और इस घट बढ़ के साथ भाव सप्ताहांत में 720 डॉलर प्रति टन रह गयी।
दिल्ली
पोर्ट की तेजी के समर्थन व मांग में सुधार होने से चालू साप्ताह के दौरान दिल्ली तुवर लेमन में 50 रुपए प्रति व देसी तुवर में भी 50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार देखा गया और इस सुधार के साथ भाव सप्ताहांत में लेमन 6650/6675 रुपए व देसी 6850/6950 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
महाराष्ट्र
उत्पादक मंडियों में उपलब्धता कमजोर पड़ने व लिवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान महाराष्ट्र तुवर की कीमतों में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और इस बढ़त के साथ भाव सप्ताहंत में सोलापुर 5800/6800 रुपए अकोला 6825/6975 रुपए लातूर 6600/6800 रुपए नागपुर 6900 रुपए व हिंगणघाट 6200/6850 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
कर्नाटक
लिवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान कर्नाटक तुवर की कीमतों में 50/75 रुपए प्रति क्विंटल सुधार दर्ज किया गया और इस सुधार के साथ भाव सप्ताहांत में गुलबर्गा 6400/6659 रुपए रायचूर 6073/6575 रुपए बीदर6362/6573 रुपए यादगीर 5201/6573 रुपए व तालिकोट 5051/6333 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
मध्य प्रदेश
दाल मिलर्स की लिवाली सुस्त पड़ने से मध्य प्रदेश तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 50/75 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी देखी गयी और इस नरमी के साथ भाव सप्ताहांत में कटनी 6750/6850 रुपए जबलपुर 5000/6520 रुपए पिपरिया 5500/6500 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
अन्य
लिवाली बढ़ने से रायपुर तुवर में इस साप्ताह 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त के साथ भाव सप्ताहंत में 6900/7100 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। जबकि कानपुर तुवर की कीमतों में इस साप्ताह कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव सप्ताहांत में 6600/6650 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
तुवर दाल
मांग सुस्त बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान तुवर दाल की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की घट बढ़ देखी गयी और इस घट बढ़ के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली फटका 9750/10275 रुपए, कटनी फटका 8950/9400 रुपए, अकोला 9100/10600 रुपए,लातूर फटका 10000/10200 रुपए, गुलबर्गा फटका 9200/10000 रुपए व कानपुर फटका 10300/10400 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।