साप्ताहिक समीक्षा-मूंगफली

15-Mar-2025 09:01 PM

नीचे स्तर पर सीमित खरीदारी से मूंगफली के दाम में कुछ सुधार  

नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों की महत्वपूर्ण मंडियों में मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है मगर रिकॉर्ड मात्रा में सरकारी खरीद होने के बावजूद इसका भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे चल रहा है। 8 से 14 मार्च वाले सप्ताह के दौरान कुछ मंडियों में मिलर्स एवं व्यापारियों की थोड़ी-बहुत लिवाली होने से मूंगफली के दाम में 100-200 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ। 
गुजरात / राजस्थान  
हालांकि सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य- गुजरात की मंडियों- गोंडल, राजकोट, जूनागढ़ तथा डीसा राजस्थान की मंडियों - जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं मेड़ता में सीमित कारोबार के बीच मूंगफली का भाव स्थिर बना रहा लेकिन महाराष्ट्र के सोलापुर में यह 100 रुपए सुधरकर 7200 रुपए प्रति क्विंटल हो गया जो 6783 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी ऊंचा है। 
उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश के झांसी में मूंगफली का भाव 100 रुपए तथा मऊरानीपुर में 200 रुपए बढ़कर क्रमश: 4400/4700 रुपए तथा 4300/4600 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर महोबा में 100 रुपए गिरकर 4000/4600 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। राजकोट मंडी में मूंगफली की दैनिक आवक बढ़ते हुए 12 मार्च को 40,000 बोरी पर पहुंची। इसी तरह गोंडल में 11 मार्च को 8000 बोरी, झांसी में 10 मार्च को 10 हजार बोरी, महोबा में 9000 बोरी तथा मऊरानीपुर में 4000 बोरी मूंगफली की आवक दर्ज की गई।
मूंगफली दाना 
छिलका रहित मूंगफली दाने में सीमित कारोबार हुआ / बीकानेर में 60/70 काउंट वाले दाने का दाम 100 रुपए गिरकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। इसके विपरीत महाराष्ट्र के सोलापुर में 90/100 काउंट वाले दाने का भाव 600 रुपए उछलकर 9300 रुपए प्रति क्विंटल और नागपुर में 60/70 काउंट का दाम 300 रुपए बढ़कर 10100 रुपए प्रति क्विंटल हो गया मगर 50/60 काउंट वाले का भाव 200 रुपए नीचे आ गया। 
मूंगफली तेल 
मूंगफली तेल में मांग कमजोर रहने से कीमत नरम पड़ गई। इसकी आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति सुगम बनी हुई है। विदेशी खाद्य तेलों का भी अच्छा स्टॉक है। ब्रांडेड एवं फिल्टर्ड तेल में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। मार्केट में ज्यादा कारोबारी सक्रियता नहीं देखी गई।