ऑस्ट्रेलिया से गेहूं का निर्यात बढ़कर 235 लाख टन के करीब पहुंचा

12-Nov-2025 05:57 PM

सिडनी। सरकारी एजेंसी- ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024-25 के मार्केटिंग सीजन (अक्टूबर-सितम्बर) के दौरान ऑस्ट्रेलिया से गेहूं का सकल निर्यात बढ़कर 234.80 लाख टन पर पहुंच गया जो 2023-24 सीजन के कुल शिपमेंट 197.20 लाख टन से 37.60 लाख टन ज्यादा तथा अब तक का चौथा सबसे ऊंचा स्तर है।

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया से 2022-23 के सीजन में सर्वाधिक 317.70 लाख टन गेहूं का निर्यात हुआ था जबकि इसकी मात्रा 2021-22 के सीजन में 274.50 लाख टन और 2020-21 के सीजन में 237.10 लाख टन दर्ज की गई थी। 2023-24 का निर्यात प्रदर्शन कमजोर रहा था। 

एबीएस की रिपोर्ट के अनुसार यद्यपि 2023-24 की तुलना में 2024-25 सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलिया से गेहूं का निर्यात 37.60 लाख टन से 72 प्रतिशत लुढ़ककर 10.50 लाख टन पर अटक गया लेकिन इंडोनेशिया सहित कुछ अन्य देशों ने इसकी क्षतिपूर्ति कर दी।

इंडोनेशिया में ऑस्ट्रेलिया गेहूं का निर्यात उछलकर 44.70 लाख टन पर पहुंच गया। इसके अलावा फिलीपींस को 35.30 लाख टन, थाईलैंड को 16.20 लाख टन, वियतनाम को 15.70 लाख टन और दक्षिण कोरिया को 14.60 लाख टन गेहूं का शानदार निर्यात किया गया। चीन 10.50 लाख टन के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेहूं का आठवां सबसे बड़ा आयातक देश बना। 

चीन ने इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया से 2023-24 के मार्केटिंग सीजन में 37.60 लाख टन तथा 2022-23 के सीजन में रिकॉर्ड 75.90 लाख टन गेहूं का आयात किया था। 

ऑस्ट्रेलिया से गेहूं का सर्वाधिक निर्यात दक्षिण-पूर्व एवं सुदूर-पूर्व एशिया के देशों में होता है। इसमें जापान, मलेशिया एवं म्यांमार भी शामिल है।

इसके अलावा दक्षिण एशिया बांग्ला देश एवं श्रीलंका तथा मध्य एवं पश्चिम एशिया के कुछ देश भी ऑस्ट्रेलिया से अच्छी मात्रा में गेहूं मंगाते हैं। ऑस्ट्रेलिया पांच शीर्ष गेहूं निर्यातक देशों की सूची में शामिल है।