News Capsule/न्यूज कैप्सूल: ओएमएसएस गेहूं टेंडर की बिक्री समय सारणी में हो सकता है बदलाव: सूत्र

14-Nov-2025 10:33 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: ओएमएसएस गेहूं टेंडर की बिक्री समय सारणी में हो सकता है बदलाव: सूत्र 
★ सूत्रों के अनुसार भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं की बिक्री की समय-सारणी में बदलाव कर सकती है। 
★ अब तक जहां यह बिक्री हर सप्ताह होती थी, वहीं अब इसे हर दो सप्ताह (पखवाड़े) में आयोजित किए जाने की संभावना है।
★ इस बदलाव के तहत अगला टेंडर 21 नवम्बर 2025 को जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
~~~~~~~~~~
पहले टेंडर में कम बिक्री – सिर्फ 69,827 टन (आंकड़े वैल्यू जंक्शन)
★ 12 नवम्बर को आयोजित पहले टेंडर में एफसीआई ने 2 लाख टन गेहूं की पेशकश की थी, लेकिन केवल 69,827 मीट्रिक टन गेहूं ही बिक सका।
★ इसके विपरीत, पिछले साल के पहले टेंडर में (4 दिसम्बर 2024) 1 लाख टन में से 98,470 मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई थी।
★ इस बार कम बिक्री का मुख्य कारण बाजार में पर्याप्त स्थानीय उपलब्धता माना जा रहा है।
★ निजी व्यापारियों और मिलर्स के पास पहले से ही पर्याप्त स्टॉक मौजूद है, जिससे एफसीआई के गेहूं की मांग सीमित रही।
★ उद्योग जगत का कहना है कि ओएमएसएस योजना की शुरुआत का समय उचित नहीं था, क्योंकि बाजार पहले से ही संतुलित था और कीमतें नियंत्रण में थीं। यही वजह रही कि पहले टेंडर में गेहूं की बिक्री अपेक्षा से काफी कम रही।

महत्वपूर्ण सूचना:
उपरोक्त रिपोर्ट केवल जानकारी के लिए है। आई-ग्रेन इंडिया किसी भी प्रकार के लाभ या हानि की जिम्मेदारी नहीं लेता और न ही बाजार में किसी विशेष दिशा (तेजी या मंदी) का समर्थन करता है। कृपया कोई भी निर्णय अपने विवेक और समझदारी से लें।