News Capsule/न्यूज कैप्सूल: कनाडा में काबुली चना की कम क्वालिटी के माल की भरमार
14-Nov-2025 12:15 PM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: कनाडा में काबुली चना की कम क्वालिटी के माल की भरमार
★ इस साल कनाडा में कम गुणवत्ता वाले चनों (No. 3/सैंपल) का उत्पादन तेज़ी से बढ़कर 1.6–2 लाख टन तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 8,600 टन था। बड़े रकबे में बोवाई और जुलाई की बारिश तथा सितंबर की बारिश-पाले के कारण खराब क्वालिटी की मात्रा बढ़ी।
★ कम गुणवत्ता वाला चना मुख्यतः पेट फूड (चारा) उद्योग में जाता है, लेकिन 2027 तक फीड की सप्लाई भरपूर होने के कारण स्टॉक खपने में करीब 2 साल लग सकते हैं।
★ अमेरिका, अर्जेंटीना और तुर्की की अच्छी उपलब्धता के कारण वैश्विक प्रतिस्पर्धा मजबूत रहेगी, हालांकि अच्छी गुणवत्ता वाले चनों की मांग बनी हुई है।
~~~~~~~~
भारत पर असर
★ कनाडा और भारत के बीच काबुली चना निर्यात में प्रतिस्पर्धा रहती है, लेकिन इस वर्ष भारत में काबुली चना फसल अच्छी है और निर्यात को भी समर्थन मिल रहा है।
★ अप्रैल से अगस्त तक भारत से 0.82 लाख टन काबुली चना निर्यात किया गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 0.58 लाख टन था। पिछले पुरे वित्त वर्ष में भारत ने 1.32 लाख टन काबुली चना निर्यात किया था।
★ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय काबुली चने की मांग और मजबूत हो सकती है, जिससे कीमतें बढ़ने की संभावना बन रही है।
महत्वपूर्ण सूचना:
उपरोक्त रिपोर्ट केवल जानकारी के लिए है। आई-ग्रेन इंडिया किसी भी प्रकार के लाभ या हानि की जिम्मेदारी नहीं लेता और न ही बाजार में किसी विशेष दिशा (तेजी या मंदी) का समर्थन करता है। कृपया कोई भी निर्णय अपने विवेक और समझदारी से लें।
