म्यांमार में दलहनों की बिजाई

14-Nov-2025 04:15 PM

म्यांमार में दलहनों की बिजाई
उड़द: पिछले साल के रिकॉर्ड से थोड़ा कम उत्पादन संभावित
★ ब्लैक मैटपे की बिजाई शुरू। पिछले वर्ष लगभग 10 लाख टन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था। इस बार उत्पादन 9 से 10 लाख के बीच रह सकता है, यानी थोड़ी कमी संभावित है।
★ कीमतें कमजोर रही हैं, लेकिन निर्यात स्थिर बना हुआ है। अब तक लगभग 7 लाख टन निर्यात किया जा चुका है, जिसमें 6 लाख टन भारत को भेजा गया। भारत में खरीफ सीजन में उत्पादन कम हुआ है, इसलिए 2026 में भारतीय मांग मजबूत रहने की उम्मीद है।
~~~~~~~~~~
तुवर: उत्पादन में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना
★ म्यांमार में तुवर के उत्पादन में इस बार 50–60,000 टन की बढ़ोतरी का अनुमान है। पिछले वर्ष उत्पादन 3.5–3.6 लाख टन था और इस बार यह इससे ऊपर जा सकता है। 
★ हालांकि पिछले महीनों में कमजोर कीमतों और अफ्रीकी देशों से सस्ती आपूर्ति के चलते किसानों ने बड़े स्तर पर विस्तार नहीं किया।
★ इस वर्ष म्यांमार ने लगभग 3.3 लाख टन तुवर भारत भेजा है, औसत 33,000 टन प्रति माह।
★ भारत सरकार द्वारा MSP पर खरीद बढ़ाने की घोषणा के चलते घरेलू बाज़ार मजबूत है, जिससे म्यांमार से आयात में और तेजी देखी जा सकती है।
★ पीली मटर पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने से तूर, मसूर और चना जैसी दालों को भी समर्थन मिलने की संभावना है।
~~~~~~~~
मूंग: ऊँची कीमतों से इस साल बुवाई बढ़ सकती है
★ म्यांमार में इस सप्ताह वर्ष की सबसे बड़ी मूंग दाल की बुवाई शुरू हो गई है। अनुकूल मौसम और बेहतर कीमतों के चलते किसान मूंग की खेती बढ़ा रहे हैं। ★ इस सीजन में 5–6 लाख मूंग उत्पादन का अनुमान है, जिसकी फसल जनवरी के अंत से फरवरी के पहले सप्ताह तक बाजार में आने लगेगी।
★ पिछले एक साल में मूंग की कीमतें लगभग 1000 डॉलर प्रति टन से ऊपर रहीं, जो उड़द से करीब 30 प्रतिशत अधिक हैं।
★ समान उपज और लागत होने के कारण किसान मूंग की तरफ ज्यादा झुकाव दिखा रहे हैं।