खाद्यान्न के सरकारी स्टॉक की पोजीशन मजबूत
14-Nov-2025 08:53 PM
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के स्वामित्व में 1 नवम्बर 2025 को 335.91 लाख टन चावल एवं 307.27 लाख टन गेहूं सहित कुल 643.18 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक था जो 1 नवम्बर 2024 के स्टॉक 519.56 लाख टन तथा 1 नवम्बर 2023 को मौजूद स्टॉक 419.04 लाख टन से काफी अधिक था।
इसके अलावां निगम के अधीन धान का कुल स्टॉक भी 2023 के 262.61 लाख टन एवं 2024 के 214.68 लाख टन की तुलना में बढ़कर 2025 में 309.07 लाख टन पर पहुंच गया।
लम्बे अरसे के बाद खाद्य निगम के पास नवम्बर के आरंभ में 300 लाख टन से अधिक गेहूं का स्टॉक देखा जा रहा है। गेहूं की बोआई पहले ही आरंभ हो चुकी है और इसका बिजाई क्षेत्र गत वर्ष से आगे चल रहा है।
फसल की बिजाई के लिए मिटटी, मौसम एवं जलवायु अनुकूल है जबकि सिंचाई के लिए बांधों-जलाशयों में पानी का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। इसके फलस्वरूप गेहूं का अगला उत्पादन शानदार हो सकता है।
जहां तक चावल का सवाल है तो सरकारी गोदामों में पहले से ही इसका विशाल भंडार मौजूद है जबकि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीफ कालीन धान की विशाल खरीद किए जाने की संभावना है।
धान की सरकारी खरीद अक्टूबर में ही आरंभ हो चुकी है और अब खाद्य निगम को राइस मिलर्स की ओर से चावल की नियमित आपूर्ति जारी रहेगी। इससे स्टॉक में भारी इजाफा हो जाएगा। अगले साल अप्रैल में गेहूं की सरकारी खरीद भी आरंभ हो जाएगी।
