जीरा में गिरावट रही
08-Dec-2023 07:26 PM
नई दिल्ली । आज भी जीरा बाजार में मंदा रहा। अधिक बिजाई के समाचारों से विगत एक सप्ताह से कीमतों में गिरावट का दौर बना हुआ है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी बाजार में तेजी के कोई चांस भी नहीं है। क्योकि वायदा में गिरते भावों के कारण हाजिर बाजारों में जीरे का उठाव सीमित रह गया है।
प्रमुख उंझा में हालांकि दैनिक आवक 1500 बोरी की रही लेकिन मांग कम होने से कीमतों में 500/600 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उत्पादक राज्य गुजरात एवं राजस्थान में जीरा बिजाई डेढ़ दो गुनी होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं।
नये मालों की आवक जनवरी माह के अंत तक शुरू हो जाने की संभावना है। वायदा बाजार में आज दिसम्बर जीरा 290 रुपए मंदे के साथ 36710 रुपए एवं जनवरी का 720 रुपए से नरमी के साथ 36450 रुपए पर बंद हुआ है।