जुलाई के अंत में कनाडा में विभिन्न कृषि उत्पादों के स्टॉक में उतार-चढ़ाव
10-Sep-2024 06:07 PM
ओटावा । सरकारी एजेंसी- स्टैट्स कैन ने अगस्त में जारी अपनी रिपोर्ट में जो आंकड़ा दिया उससे पता चलता है कि जुलाई 2023 की तुलना में जुलाई 2024 के दौरान कनाडा में कुछ महत्वपूर्ण कृषि उत्पादों के बकाया स्टॉक में उतार-चढ़ाव आया। मालूम हो कि अगस्त से वहां नया मार्केटिंग सीजन औपचारिक तौर पर आरंभ हो गया।
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 के मुकाबले जुलाई 2024 में कनाडा में जौ का अधिशेष स्टॉक 7.08 लाख टन से बढ़कर 12.22 लाख टन, कैनोला (रेपसीड) का स्टॉक 18.53 लाख टन से उछलकर 30.92 लाख टन तथा ड्यूरम गेहूं का स्टॉक 5.74 लाख टन से सुधरकर 5.76 लाख टन पर पहुंचा।
दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान वहां मसूर का स्टॉक 2.11 लाख टन से गिरकर 1.79 लाख टन, मटर का स्टॉक 5.50 लाख टन से घटकर 3.48 लाख टन, राई का स्टॉक 1.05 लाख टन से फिसलकर 94 हजार टन तथा गेहूं का कुल स्टॉक 56.25 लाख टन से लुढ़ककर 45.83 लाख टन पर अटक गया।
पिछले साल कनाडा में मौसम की हालत अच्छी नहीं थी जिससे खासकर गेहूं, कैनोला, मसूर एवं मटर का उत्पादन घट गया था और भाव काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।
इसके मुकाबले इस बार मौसम बेहतर रहा जिससे इन जिंसों की पैदावार होने के संकेत मिल रहे हैं। मसूर एवं मटर का उत्पादन बढ़ने की संभावना से बाजार भाव नरम पड़ गया है जिससे कनाडा को इसका निर्यात बढ़ाने का अच्छा अवसर मिल सकता है।
कनाडा दुनिया में संयुक्त रूप से मटर एवं मसूर का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है और अब भारत इसका सबसे बड़ा खरीदार बना हुआ है।
बकाया स्टॉक कम होने के बावजूद बेहतर उत्पादन के सहारे कनाडा में दलहनों की अच्छी उपलब्धता बरकरार रह सकती है।